पति-पत्नी के विवाद में साले ने जीजा को मार पीट कर किया घायल।
आजमगढ़,रानी की सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत चकलालधर गांव में बुधवार की सुबह पति-पत्नी के विवाद से नाराज साले ने जीजा को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर जुटे ग्रामीण को देखते हुए साला फरार हो गया। स्वजन ने घायल को सीएचसी मेंं भर्ती कराया जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चकलालधर गांव निवासी जयकुमार (35) पुत्र रामदेव का अपनी पत्नी कविता से रात में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसकी शिकायत पत्नी ने रात को फोन से अपने भाई (साला) बलवंत से बताई तो साला इसी बात से नाराज होकर सुबह ही अपने कुछ साथियों के साथ गांव की सरहद पर आया और फोन कर जयकुमार को बुलाया लेकिन जब तक कुछ समझपाते साले ने अपशब्द कहते हुए लाठी-ड़डे से मारपीट कर घायल कर दिया घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।