जेसीबी की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत।
आजमगढ़,अहरौला थाना क्षेत्र के पूरब पट्टी गांव के समीप सोमवार की शाम साढ़े छह बजे जेसीबी की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई।
हादसे की खबर बाइक सवार मृतक रामआशीष विश्वकर्मा के गांव सेमरी, थाना तहबरपुर पहुंची तो कोहराम मच गया। हादसे के बाद जेसीबी समेत चालक फरार हो गया। सेमरी बाजार में फर्नीचर की दुकान पर काम कर रहे पिता नंदलाल को जब बेटे की मौत की जानकारी हुई, तो वह घटनास्थल पर पहुंचे। उम्मीद में रामआशीष को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौला ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।