जिलाधिकारी के गनर की हार्ट अटैक से मौत।
आजमगढ़,जिलाधिकारी आजमगढ़ के गनर की रविवार की रात हार्ट अटैक से मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोप पुर सरैया नंबर वन मोहल्ले के निवासी चेतन आनंद पटेल 36 पुत्र कमलाकांत पटेल 2011 बैच के सिपाही थे जो की पहली पोस्टिंग महाराजगंज और दूसरी जौनपुर तथा तीसरी पोस्टिंग आजमगढ़ में थी पाँच साल से आजमगढ़ जिला अधिकारी की सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात थे रविवार को पिता को कुत्ता काट लिया था जिसे देखने के लिए घर गए थे पत्नी सुषमा ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद छत पर टहल रहे थे कि अचानक हार्ट अटैक आ गया जिसे आनन-फानन में परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिसे स्वजन लेकर सीधे आगे बढ़ा रहे थे कि लालगंज के पास ही सांसे कमजोर पड़ गई । मौत की सूचना मिलते ही पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है मृतक 2 पुत्र के पिता थे । शव पोस्टमार्टम के लिए मर्जरी में रखवा दिया गया। जिलाधिकारी ने पोस्मार्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।