रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत।
आजमगढ़,जिले से होकर वाराणसी जाने वाले नेशनल हाईवे 233 पर देवगांव कोतवाली के बघरवां उर्फ मोलनापुर गांव के समीप रविवार की शाम लगभग 6.30 बजे वाराणसी से आजमगढ़ की ओर विपरीत साइड से जा रही रोडवेज बस ने बुलेट सवार को रौंद दिया।
सूचना पर पहुंची देवगांव पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई शिवाला गांव निवासी अमित यादव (30) वाराणसी के एक होटल में काम करते थे। रविवार की शाम अपने घर से होटल पर काम करने के लिए जा रहे थे कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस ने रौंद दिया। बस चालक घटना के बाद वाहन लेकर भाग रहा था, जिसे लालगंज के करीब पुलिस ने रोक लिया। कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने बताया कि बस पकड़ ली गई है।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।