कार की चपेट में आने से बालिका की मौत।
आजमगढ़,जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी लढि़या गांव के निकट कार की चपेट में आने से सात वर्षीय बालिका की मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रही कार को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गांव के वीरेंद्र चौहान की पुत्री रिया रविवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे अपने घर के पास सड़क किनारे खेल रही थी। इसी दौरान जीयनपुर की तरफ से तेज रफ्तार से दोहरीघाट जा रही मारुति कार की चपेट में आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। चालक कार सहित भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने बाइक से पीछा कर दोहरीघाट थाना क्षेत्र के नई बाजार में पकड़ लिया। पुलिस कार को थाने ले आई और शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतका के छोटे भाई राज, वीर एवं मां रिकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।