स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए मंडलीय जिला अस्पताल को मिले 20 एपिड्यूरल इन्फ्यूजन पंप।
आजमगढ़,जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने मंडलीय जिला अस्पताल को 20 एपिड्यूरल इन्फ्यूजन पंप दिए हैं, जो मरीजों के इलाज में बहुत लाभकारी साबित होंगे। मरीजों को अब एक ही स्टैंड के सहारे सभी सुविधाएं मिलेंगी। गंभीर मरीजों के इलाज में आसानी होगी। इतना ही नही इन्फ्यूजन पंप के माध्यम से हाथों से इंजेक्शन लगाने का झंझट समाप्त हो जाएगा।
इसीजी की सुविधा पंप के माध्यम से मिलेगी। ब्लड प्रेशर की जांच भी इन्फ्यूजन पंप करेगा। स्टैंड में लगे इन्फ्यूजन पंप अनेक खूबियों से लैश है। बस मरीजों तक पहुंचने की देर है। इससे मरीजों को एक साथ सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। वार्ड में स्टाफ नर्स को अब इंफ्यूजन पंप में ही इंजेक्शन डाल देना होगा। अपने समय के हिसाब से जितनी मात्रा में इंजेक्शन का डोज है, उसका समय सेट करने से वह उतने ही समय में मरीज को मिल जाएगा। पंप की खासियत यह भी है कि मरीज बेड पर लेटा रहे और उसका पल्स भी जांच उसकी सहायता से जांच सकते है। पल्स के साथ ब्लड प्रेशर भी मरीजों की जांच करने में कारगर साबित होंगे।
वर्जन-
‘इनफ्युजन पंप के माध्यम से गंभीर मरीजों को इलाज करने में आसानी होगी जिससे मरीज को पंप के माध्यम से इंजेक्शन ब्लड प्रेशर और इसीजी की जांच भी किया जा सकता है। मरीज को जांच कराने के लिए इधर-उधर जाना नहीं पड़ेगा। पंप के माध्यम से अपने बेड पर ही मरीज को यह सुविधा मिलेगी।
-डा. राजनाथ,वरिष्ठ फिजीशियन, मंडलीय जिला चिकित्सालय।
शासन से 20 इन्फ्यूजन पंप आए हैं, जो गंभीर मरीजों के इलाज में सहायक साबित होंगे। इन्हें मरीजों की स्थिति देखते हुए कुछ वार्डो में भेजा गया है। जिस वार्ड में गंभीर मरीजों को इसकी आवश्कता पड़ती वहां कर्मचारियों से भेज दिया जाता है।
-डा. अनूप कुमार सिंह, प्रमुख अधीक्षक, मंडलीय जिला चिकित्सालय।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।