पौराणिक मेला गोविंद साहब की तैयारियां पूरी,कल से मेला शुरू।
आजमगढ़,12 दिसंबर से शुरू होकर लगभग एक माह तक चलने वाले पौराणिक मेला गोविंद साहब की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। स्थानीय मेला मजिस्ट्रेट जहां निरंतर मेले का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं वहीं जिले का पुलिस महकमा भी मेले में कोतवाली की स्थापना को अंतिम रूप देने में जुटा है।
कोविड-19 के कारण मेले की स्थापना पर लगा ग्रहण छट जाने के बाद अब मेले में दुकानों की आमद शुरू हो गई है। गोविंद दशमी पर्व पर मठ क्षेत्र की सफाई तो प्रशासन द्वारा करा दी गई है। पिछले कई वर्षों से नियमित तौर पर गोविंद धाम पर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के मन में भी इस बार स्नान को लेकर काफी आक्रोश है। पिछले 35 सालों से गोविंद साहब मेले में अपनी दुकान लेकर आने वाले प्रसिद्ध दुकान सुभाष चंद खजला वाले भी पहुंच चुके हैं।
पशु मेला में प्रसिद्ध हजारों की संख्या में गाय, भैंस व घोड़े भी पहुंच चुके हैं। मनोरंजन के लिए हवाई झूला, मौत का कुआं व रात्रि मनोरंजन के लिए नाइट शो अपने अंतिम रूप में सजाया जा रहा है। दूसरी तरफ बच्चों के मनोरंजन के लिए ब्रेक डांस, ब्रिटिश लोक काला जादू, शिमला रेल जैसे बहुत से मनोरंजन की संसाधन आ चुकी हैं। मेले का प्रमुख प्रसाद लाल गन्ना तथा खिचड़ी की भी बिक्री शुरू हो चुकी है।
गोविंद सरोवर किनारे की गई बैरिकेडिग गोविंद सरोवर किनारे सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिग की गई है। पिछले वर्ष मेला का प्रमुख गोविंद स्नान कोरोना प्रोटोकाल के चलते नहीं हुआ था। मगर इस बार यह प्रमुख स्नान की तैयारी प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। पोखरे का जल बदलाव तथा साफ-सफाई पूरा कर लिया गया है।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।