ब्रेनहैमरेज से सिपाही की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत।
आजमगढ़,ब्रेनहैमरेज से सिपाही की गुरुवार की सुबह वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिपाही की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। कंधरापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी उमेश यादव (52) बलिया के मदनपुर थाना में दीवान पद पर तैनात थे। जो वर्तमान समय में डायल 112 में चलते थे। एक माह पूर्व करवां चौथ पर छुट्टी लेकर घर आए थे उसी दूसरे दिन रात को ब्रेनहैमरेज हो गया जिसे स्वजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया तभी वाराणसी में उनका इलाज चल रहा था जहां सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक दो पुत्र और दो पुत्री के पिता थे। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।