जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत, चार घायल।
आजमगढ़,जिले के मेंहनगर और कप्तानगंज थाना अंतर्गत 24 घंटे में दो बाइकों की आमने-सामने में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के विजईपुर गांव निवासी अनुराग (18) पुत्र राजेंद्र, विशाल (17) पुत्र चंद्रदेव और निनकी (50) पत्नी चंद्रदेव मंगलवार को दोपहर बाइक से तीनों जमीन के कामकाज से तहसील जा रहे थे कि मेंहगनर थाना अंतर्गत नहर के पास पहुंचे की सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें तीनों घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दूसरी बाइक सवार को मामूली चोट आई जिससे हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में निनकी ने दम तोड़ दिया। उधर, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही गांव निवासी दिनेश (35) पुत्र रामलाल बुधवार की दोपहर को बाइक से अपनी बहन को अहरौला छोड़कर वापस घर लौट रहे थे कि कप्तानगंज थाना अंतर्गत पासीपुर के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। जबकि मऊ के गोहना थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव निवासी कात्यायन (82) पुत्र स्व.खुरचन बुधवार को जिला मुख्यालय तारीख देखने के लिए आए थे। घर जाने के लिए वापस रोडवेज से लौट रहे थे कि जैसे ही बस पर चढ़ रहे थे अचानक फिसलकर नीचे गिर गए और अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।