अपराध के ग्राफ पर अंकुश लगाने की कवायद,थाना क्षेत्रों की सीमा पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग।
आजमगढ़,जिले में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर अंकुश लगाने की कवायद में जुटे पुलिस अधीक्षक ने तमाम उपाय ढूंढना शुरू कर दिया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने जहां मोबाइल नेटवर्क समस्या को संज्ञान में लेते हुए जनपद के दो कोतवाली एवं आठ थानों को नया सीयूजी नंबर आवंटित किया। वहीं उनके निर्देश पर अब जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अपने क्षेत्र की सीमा पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग करेगी। एसपी के इस निर्देश की शुरुआत गंभीरपुर थाना क्षेत्र में कर दी गई है। बुधवार को गंभीरपुर पुलिस ने बरदह थाना क्षेत्र से लगी सीमा पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग किया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने कई वाहनों का चालान किया गया जबकि कई वाहन सीज किए गए। पुलिस अधीक्षक के फरमान का आलम यह है कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में बैरियर लगाने की जुगत में जुट गए हैं।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।