पुरानी रंजिश में मारपीट पांच घायल।
आजमगढ़,रौनापार थाना क्षेत्र के खैरघाट गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। स्वजन ने घायलों को सीएचसी हरैया में भर्ती कराया। डाक्टर ने सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
खैरघाट निवासी घायल सुखराम (30) पुत्र राजदेव के परिवार से गांव के विपक्षी से पुरानी रंजिश चल रही है। जिसे लेकर विपक्षी के घर के मनबढ़ युवक दरवाजे के सामने बैठकर अपशब्द कहते है। कई बार पंचायत के माध्यम से बैठने के लिए मना किया लेकिन नहीं माने। शाम को दरवाजे के पास विपक्षी बैठे तो जिसे लेकर कहासुनी होने लगी लोगों के बीच-बचाव के कारण मामला किसी तरह से शांत हो गया। उसके कुछ ही देर बाद विपक्षी अपने परिवार के साथ लाठी-ड़डे से घर में घुस गया और मारने-पीटने लगा। बचाने के लिए चानमती(40) पत्नी मनीराम, चनरी(50) पत्नी राजदेव, इसरावती(45) पत्नी रामबदन और रूबी(20) बचाने के लिए दौड़ी तो उन्हे भी मारपीट कर घायल कर दिया। मंगलवार को डाक्टर एजे अजीजी ने सुखराम और चनरी की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।