लापरवाही पड़ेगी भारी, लापरवाही दो आरक्षी सस्पेंड विभागीय जांच का आदेश।
आजमगढ़,ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस गश्त की जगह आराम फरमा रही है।इस हकीकत जांच कराई गई, तो लापरवाही उजागर हो गई। एसपी ने दो आरक्षियों को निलंबित करने के साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की है।दो दिसंबर की रात लगभग सवा एक बजे चेकिग के दौरान ड्यूटी के समय दोपहिया पीआरवी आरक्षी रंजीत कुमार को करतालपुर बाईपास स्थित एक पेट्रोल पंप पर अपनी दोपहिया खड़ी कर पेट्रोल पंप के केबिन में सोते पाया गया।
इसी क्रम में देवगांव कोतवाली क्षेत्र में रात्रि चेकिग के दौरान चकमोजनी मोलनापुर गांव में दो दिसंबर की रात हुई चोरी की घटना के बाद घटनास्थल से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्थित बुढ़ऊ बाबा मंदिर मोड़ पर ड्यूटी के लिए लगाए गए पीआरवी पर तैनात आरक्षी श्यामप्रकाश यादव सही ढंग से कर्तव्य का निर्वहन नहीं करते पाए गए। इन दोनों आरोपियों द्वारा अपने पदेन दायित्वों एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया है।एसपी की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।