विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
पिता ने ससुवाल वालों पर लगाया हत्या का आरोप।
आजमगढ़,रौनापार थाना क्षेत्र के बघावर गांव में शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितयों में विवाहिता की मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे स्वजन ने डायल 112 को सूचित किया। पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया और विधिक कारवाई में जुट गई। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गढकौशिक गांव निवासी शंकर राम ने 2019 में अपनी पुत्री सरिता (28) की शादी रौनापार थाना क्षेत्र के बघावर गांव निवासी जितेंद्र से किया था जो मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते है। उन्होंन यह भी बताया कि शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन उसके कुछ दिन बात पुत्री फोन के माध्यम से घरवालों को मारने-पीटने की सूचना देती रही। जिसको लेकर हम लोग भी सुलह-समझौते समय-समय पर करवाते थे। लेकिन शुक्रवार की शाम जितेंद्र ने फोन के माध्यम से सूचना दिया कि सरिता की तबीयत ज्यादा खराब है जल्दी चले आइए। लेकिन जब लोग पहुंचे तो देखा कि सरिता मृत अवस्था में बेड पर पड़ी है। उन्होंने कहा कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी शिकायत डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दिया। मृतक एक सात माह के पुत्र की मां है। रौनापार थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि मृतक के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच की जा रही जल्द ही हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।