पत्नी मायके से नही आई तो पति ने खाया विशाख्त पदार्थ।
आजमगढ़,जहानागंज थाना क्षेत्र के कोल्हूखोर निवासी अमरनाथ (26) पुत्र स्व. चंद्रिका शनिवार की सुबह घर में अचानक अचेत पड़े थे जिस पर स्वजन की नजर पड़ी तो आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां आपात कालीन कक्ष में तैनात डा.राघवेंद्र सिंह ने विषाख्त पदार्थ खाने की बात कहते हुए इलाज शुरु किया। वही अमरनाथ को कुछ घंटों बाद होश आया तो उसने बताया कि एक माह से पत्नी मायके गई हुई है। जिसकों बार-बार आने के लिए कहता हु लेकिन नही आ रही है। कई बार उसकी विदाई करवाने के लिए गए लेकिन वह वापस नही आई जिससे नाराज होकर घर में रखे विषाख्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।