बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत।
आजमगढ़,निजामाबाद थाना क्षेत्र के टुंडवल गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की दोपहर दो बजे बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक अंकित यादव (17) पुत्र अच्छेलाल यादव निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम वजीरमलपुर का निवासी और जनता इंटर कालेज निजामाबाद में कक्षा 11 का छात्र था। दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा अंकित अपने दोस्त सुनील यादव (16) पुत्र जियालाल यादव निवासी ग्राम जोलहापुर के साथ बाइक से खपड़ा गांव गया था।वहां से वापस लौटते समय टुंडवल गांव के समीप पेट्रोल पंप के समीप निजामाबाद की ओर से आ रही बोलेरो की चपेट में आने से अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर ले जाया गया। वहां से डाक्टर ने रेफर कर दिया।मृतक के पिता अच्छे लाल यादव ट्रक ड्राइवर हैं और आजकल कृषि कार्य हेतु घर पर ही रुके हुए हैं।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।