फाइलेरिया की रोकथाम के लिए जिलेभर में 22 नवंबर से लेकर सात दिसंबर तक चलेगा अभियान।
आजमगढ़,फाइलेरिया को लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कमर कस ली है। जिलेभर में 22 नवंबर से लेकर सात दिसंबर तक अभियान चलाया जाएगा। सोमवार को मंडलीय जिला अस्पताल में सीएमओ डाक्टर इंद्र नारायण तिवारी ने फाइलेरिया की दवा खाकर अभियान की शुरुआत की।
जिला अस्पताल में आए मरीजों और कर्मचारियों को फाइलेरिया की जानकारी और दवा का वितरण किया गया। सीएमओ ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद में 3771 टीमें और 630 सुपरवाइजर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान की सफलता के लिए टीमें घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से संबंधित दवा का वितरण करेंगी। इसके लिए नोडल अधिकारी के रुप में डा. एके चौधरी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर से लेकर ब्लाक स्तर तक टीमें गठित कर ली गई हैं।
फाइलेरिया एक संक्रामक रोग है लेकिन उपचार से ठीक हो जाता है। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.वाईके राय, एसआइसी डा.अनूप कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीधर द्धिवेदी, डा.निशांत, शिवकुमार यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।