स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने और अस्पताल की व्यवस्था को जांचेगी कायाकल्प टीम।
आजमगढ़,स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने और अस्पताल की व्यवस्था देखने 23 नवंबर कायाकल्प टीम मंडलीय जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल पहुंचेगी। जिससे लेकर अस्पताल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को सीएमएस ने सभी कर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने को कहा गया।
कायाकल्प टीम में एचओडी लखनऊ डा. शिवप्रकाश, डाक्टर एके त्रिपाठी व डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कसंलटेंट डा. सुबाष पटेरिया शामिल हैं। ये अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था को भी परखेंगे। अस्पताल की ओपीडी, वार्ड, आपरेशन थियेटर, लेबर रूम और इज्जतघर आदि का भी निरीक्षण करेंगे। अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लेंगे। अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अस्पताल के सीएमएस डा. अनूप कुमार सिंह और अन्य चिकित्सक भी लगातार सफाई व्यवस्था की देख-रेख में जुटे हैं। सीएमएस ने बताया कि कायाकल्प टीम के सर्वेक्षण को लेकर अस्पताल की तैयारी पूरी है। मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वह सफाई का विशेष ध्यान रखें। बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने को कहा गया। उन्होंने यह कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य विभाग में मरीजों के बेहतर सेवा प्रदान की जाए।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।