अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक समेत दो की मौत,तीन घायल।
कंधरापुर क्षेत्र के सिलनी नदी पुल के समीप की घटना।
हादसे के बाद मचा कोहराम
तहबरपुर थाना क्षेत्र के भिलौरी गांव से आजमगढ़ शहर जा रही थी बरात।
इसे होनी नहीं तो और क्या कहा जाए कि बरात में जश्न मनाने की उम्मीदों को लेकर चले दो बरातियाें की सड़क हादसे में मौत हो गई। स्वजन के साथ अन्य बरातियाें को हादसे की जानकारी मिली, तो उनकी खुशियां भी काफूर हो गईं। साथ में जा रहे लाेग अर्थी की तैयारी में जुट गए। जिसके घर से बरात निकली थी वह लोग भी हादसे की जानकारी के बाद अवाक रह गए। घटना कंधरापुर थाना क्षेत्र के सिलनी नदी पुल के समीप रविवार की रात आठ बजे हुई। मिली जानकारी के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र के भिलौरी गांव निवासी रामाश्रय प्रजापति के पुत्र बृजेश प्रजापति की शादी शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजबहादुर स्थित बरई का टोला मुहल्ला निवासी मुराली प्रजापति के पुत्री रुपल से तय थी जिसकी बारात लेकर रात को कुछ लोग अलग-अलग साधनो से तो पांच लोग टैक्टर-ट्राली से सवार होकर जिसमें गांव के ही चालक जयप्रकाश (32) पुत्र रमाकांत, सचिन (20) सहित तीन अन्य भी सवार होकर आज़मगढ़ आ रहे थे कि टैक्टर-ट्राली जैसे ही सिलनी नदी पुल के पास पहुंची कि अनियंत्रित टैक्टर-ट्राली पलट गई जिसमें चालक जयप्रकाश और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी काे बाहर निकाला मृतको को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल तो घायल को निजामाबाद सीएचसी और एक घायल को जिला अस्पताल में भेजवा दिया। जहां डाक्टर ने तीनों की हालत गंभीर बताई।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।