सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल।
आजमगढ़,कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी स्थित चेवता मोड़ पर मंगलवार की रात रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार एक की मौत हो गई और रिश्तेदार बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के जमीन फरेंदा गांव निवासी पंकज राय (42) पुत्र रामाश्रेय राय खेती-बारी करके परिवार की जीविका चलाते थे। शाम को अपने साढू के पुत्र आयुष (28) के साथ बाइक से निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां स्थित बनगांव गांव में रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में गए थे। वहीं से दोनों देर रात बाइक से घर लौट रहे थे कि बाइक जैसे ही चेवता मोड़ के पास पहुंचे कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे स्वजन और पुलिस जब दोनों को जिला अस्पताल ले जा रही थी कि पंकज ने मौके पर दम तोड़ दिया। घायल आयुष का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डाक्टर ने घायल की हालत गंभीर बताई। मृतक एक पुत्र और दो पुत्री के पिता थे। मौत की खबर सुनते ही पत्नी किरन का रो-रोकर बुरा हाल है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।