पक्की दीवार गिरने से दो घायल,एक की मौत।
रौनापार थाना क्षेत्र के चलाकपुर गांव की घटना।
आजमगढ़,रौनापार थाना क्षेत्र के चलाकपुर गांव मेंं रविवार की सुबह पक्की दीवार गिरने से मलबे मेंं दबकर मासूम समेत तीन घायल हो गए। जिसे स्वजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर राजकुमार कुशवाहा ने दो की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
रौनापार थाना क्षेत्र के चलाकपुर गांव निवासी किशन (12) पुत्र गुड्डू कुमार अपने बडे भाई गब्बू के साथ छह माह पूर्व छत लदवाने के लिए सिमेंंट की पक्की दीवार खड़ी कि गई थी जाे किसी कारणों से छत नही लद सका और दीवार वैसी ही खड़ी थी जिसके बगल में पड़ी चौकी पर सुबह-सुबह दोनों भाई खेल रहे थे तभी पड़ोसी आर्यन (8) पुत्र मुन्ना भी आकर चौकी पर बैठकर खेलने लगा। खेलते समय ही अचानक पक्की दीवार गिर गई जिसके मलबे मेंं तीनो दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौडे तो देखा कि तीनों मलबे मेंं बुरी तरह दबकर चिख पुकार रहे है। पड़ोसियों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया। जिसे स्वजन आनन-फानन में सीएचसी मेंं भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही स्वजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो आपातकालीन कक्ष मेंं भगदड जैसी स्थिति बन गई जिसमें तैनात डाक्टर राजकुमार कुशवाहा और फार्मासिस्ट अवधराज ने आर्यन और गब्बू की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां परिजन घायलों को शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान आर्यन की मौत हो गई। वही डाक्टर ने किशन की भी हालत गंभीर बताई।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।