सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत मां बेटी घायल।
तीन दिन बाद ही हरियाणा जाने का लिया था टिकट।
ससुराल के लोगों से मिलने निकले थे दंपत्ति।
आजमगढ़,जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर अजमतगढ़ मार्ग पर लक्ष्मी कूप के पास इनोवा कार ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।जिसमें 5 वर्ष के बालक की मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक चला रहा पति,उसकी पत्नी सहित बालिका बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय निवासियों की मदद से अजमतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया अस्पताल जाते समय रास्ते में इशांत की मौत हो गई वही इलाज के दौरान पिता चंद्रकेश की मौत हो गई बेटी और मां की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
घोसी थाना क्षेत्र के पलिया मोहम्मदपुर गांव निवासी चंद्रकेश पुत्र जगधारी अपनी पत्नी अनीता 32 वर्ष, बेटी अर्पिता 8 वर्ष और पुत्र निशांत 5 वर्ष को बाइक पर बैठा कर अपनी ससुराल जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रसीदाबाद गांव जा रहा था। रविवार को देर शाम 7:30 बजे के पास सामने से आ रही इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सभी लोग सामने जाकर पेड़ से टकरा गए। टक्कर इतनी जोर की थी कि पेड़ की डाल टूट कर नीचे गिर गई। बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंचे जीयनपुर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने गंभीर रूप से घायलो को अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ भेजा जहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने सदर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने 5 वर्षीय इशांत को मृत घोषित कर दिया वही इलाज के दौरान चंद्रकेश की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जीयनपुर ने बताया कि इनोवा चालक नशे में धुत था जिसके चलते यह घटना हो गई गाड़ी को पकड़ लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक पीओपी का काम करता था और पांच बहनों में अकेला भाई था।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।