गंतव्य तक पहुँचने के लिये घंटे भर का समय अतिरिक्त लेकर निकले,आज रुट रहेगा डायवर्ट।
आजमगढ़,शनिवार को अगर बसों से सफर करने की योजना आपने बनाई है, तो घर से घंटे भर का अतिरिक्त समय लेकर निकलिए। कारण कि आपके वाहन को कई तरफ से घूमकर जाना पड़ेगा। जाहिर सी बात है कि अगर अतिरिक्त समय लेकर नहीं चलेंगे, तो समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच पाएंगे।बाकी भारी वाहनों के साथ भी ऐसा ही होगा।
प्रशासन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों का रूट डायवर्ट करने का फैसला लिया है। गाजीपुर से चक्रपानपुर होकर आजमगढ़ आने वाले भारी वाहनों को चक्रपानपुर चौराहे से बाएं कलीजपुर, रानी की सराय होते हुए गंतव्य को भेजा जाएगा। तरवां से आने वाले भारी वाहनों को चक्रपानपुर चौराहे से कादीपुर होते हुए चिरैयाकोट भेजा जाएगा। जहानागंज होते हुए गाजीपुर से आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन रामपुर से सठियांव चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। मेंहनगर की तरफ से इटौरा की तरफ आने वाले भारी वाहन छतवारा तिराहा से हाइडिल चौराहा या बेलइसा चौराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगें। बेलइसा चौराहा से इटौरा की तरफ आने वाले भारी वाहन छतवारा तिराहा से मेंहनगर या हाइडिल चौराहा से होते हुए गंतव्य को जाएंगे। वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन मुहम्मदपुर तिराहा से गंभीरपुर, फरिहा, निजामाबाद होते जाएंगे। गोरखपुर-फैजाबाद की ओर से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को भंवरनाथ चौराहे से तहबरपुर, कंधरापुर व बैठोली होते हुए भेजा जाएगा।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।