अलग अलग जगहों पर छठ पूजा देखने गए दो युवकों की पोखरे में डूबने से मौत।
आजमगढ़,बरदह और जहानागंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को छठ पूजा देखने गए दो युवकों की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। बरदह क्षेत्र में मृतक के पिता के आग्रह पर शव को सौंप दिया गया, जबकि जहानागंज क्षेत्र में डूबे युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बरदह : बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव के पोखरे पर छठ पूजा देखने गए गांव के तीन युवक नहाने लगे। इस दौरान राहुल सरोज (20) गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे बाद जाल डालकर बाहर निकाला गया, तो परिवार के लोग जीवित होने की उम्मीद में डाक्टर के पास ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़े थे। मां ज्ञानती देवी समेत स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के पिता दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। दादा की 20 दिन पहले मौत हुई थी। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार हेमंत कुमार बिद व लेखपाल दीनानाथ को मृतक के पिता महेंद्र सरोज लिखित बयान दिया कि हम अपने पुत्र का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। उसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।
जहानागंज-जहानागंज थाना क्षेत्र के सेमरौल गांव में गुरुवार की भोर में व्रती बहन के साथ अर्घ्यदान के लिए गए युवक की पोखरे में डूबने से मौत हो गई, जिससे खुशी का माहौल गम में बदल गया। डाला छठ मनाने के लिए रविद्र सरोज की बहन घर आई थीं। गुरुवार की भोर में अर्घ्यदान के लिए जनार्दन उर्फ जत्तन पासी के पुत्र रविद्र दोस्तों के साथ गए थे। इस दौरान रविद्र दोस्तों के साथ पोखरे में नहाने के लिए उतरे, तो गहरे पानी में समा गए। इसकी जानकारी के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन गांव के लोग जुटे और काफी तलाश के बाद रविद्र का शव बरामद किया जा सका। मृतक सात भाइयों में चौथे नंबर पर था और जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी का कार्य करता था।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।