मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत।
आजमगढ़,अहिरौला थाना क्षेत्र के पश्चिम पट्टी गांव में 3 दिन पूर्व मारपीट में घायल हुई महिला की गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पश्चिम पट्टी गांव निवासी मंता देवी 55 पत्नी राम चरण तीन दिन पूर्व ही बरसात के पानी की निकासी को लेकर गांव के ही विपक्षी से सुबह कहासुनी हुई इसी दौरान विपक्षी अपने परिवार को लेकर ममता देवी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया उस दौरान ममता देवी मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसकी इलाज के दौरान सुबह घर पर ही मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। मृतक के पति रामचरण द्वारा विपक्षियों की शिकायत उन्होंने थाने में की तो 4 लोगों का 151 में चालान काट कर छोड़ दिया मृतिका तीन पुत्रों की मां थी।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।