घर लौट रहे व्यक्ति को भूमि विवाद में विपक्षियों ने मारपीट कर किया घायल।
आजमगढ़,सिधारी थाना क्षेत्र के हुसैनगंज बाजार में सोमवार की रात विपक्षियों ने युवक को लाठी-ड़डे से मारपीट कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पकड़ी गांव निवासी वीरेंद्र यादव पुत्र रामाश्रय ने विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 20 वर्ष पुराना भूमि विवाद चल रहा है। विपक्षी हमेशा उसी रंजिश में समझ लेने की बात कहते रहते हैँ। उनसे दो दिन पूर्व ही आपस में कहासुनी हुई थी। इसी बात से नाराज लोगों ने रात को जब में मां की दवा लेकर पैदल ही घर लौट रहा था कि गांव के पूर्व प्रधान ने किसी कार्य से रोक लिया। उसी दौरान दो बाइकों पर सवार पांच लोग लाठी-ड़डे लिए आ धमके और बगैर कुछ कहे मारने पीटने लगे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।