विवाहिता ने छत के चुल्ले से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर दी जान।
आजमगढ़,सरायमीर थाना क्षेत्र के पेंडरा गांव में शनिवार की दोपहर एक बजे छत के चुल्ले से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।अंजली (19) ने अभी एक वर्ष पूर्व ही बुढि़या मां मंदिर जगदीशपुर में विक्रम के साथ शादी की थी।दोनों परिवार के लोग भी उस समय शामिल हुए थे।एक वर्ष से वह पति के घर रह रही थी।पति विक्रम शटरिग व टाइल्स लगाने का कार्य करते हैं। शनिवार को पति अपने भाई राकेश के साथ शटरिग का काम करने सुपर मार्केट सरायमीर, जबकि विक्रम के पिता लाल बहादुर ठेला लेकर सरायमीर गए हुए थे।घर पर कोई नहीं था।इसी दौरान उसने फांसी लगाकर जान दे दी।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ईशापुर स्थित मायके वालों को घटना की सूचना भेजी गई, तो वहां से भी लोग पहुंच गए, लेकिन देर रात तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।