कार और मोपेड की टक्कर में ससुर की मौत,बहू घायल।
आजमगढ़,मेहनाजपुर थाना क्षेत्र सकिया-बकिया स्थित बाजार में सोमवार को दोपहर कार और मोपेड में टक्कर हो गई। जिससे मोपेड सवार श्वसुर और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। भीड़ का लाभ उठाते हुए कार छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने ससुर की हालत गंभीर देखते बीएचयू के लिए रेफर कर दिया, जहां शाम को मुख्य गेट पर ही ससुर की सांसे थम गई।
मेहनाजपुर थाना के नारायणपुर गांव निवासी कुहेश राजभर मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते थे। एक दिन पूर्व ही मोपेड से अपनी बहू अंजू देवी पत्नी मोनू को लेकर उसके मायके बेला गांव में एक तेरही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। दोपहर को लौट रहे थे कि बाजार में सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए। मृतक दो पुत्र के पिता थे।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।