ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत।
आजमगढ़,कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवखरी गांव के पास भंवरनाथ-जुनेदगंज मार्ग पर बुधवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तहबरपुर थाना क्षेत्र के जानकीपुर गांव निवासी सर्वेश पुत्र रामचंदर रिश्तेदारी गया था। शाम करीब सात बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। शहर बाइपास भंवरनाथ-जुदेगंज मार्ग पर देवखरी गांव के पास पहुंचते ही समाने से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे प्रवेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे मंडलीय अस्पातल पहुंचाया डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कंधरापुर थाना प्रभारी कमल नयन दूबे ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक पुलिस के कब्जे में है। रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।