ई-रिक्शा पलटने से चालक घायल,बाल-बाल बचे यात्री।
आजमगढ़,शहर कोतवाली क्षेत्र के डीएवी गांधी तिराहा के पास शुक्रवार की रात अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि यात्री बाल-बाल बचे गए। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के कदमघाट निवासी चंदन ई-रिक्शा में रोडवेज से सवारी बैठाकर रात में हर्रा की चुंगी छोडने के लिए जा रहे थे। गांधी तिराहे के समीप सामने अचानक बेसहारा पशु आ गया, जिसे बचाने में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई-रिक्शा में बैठे सवारियों को मामूली चोटें आईं।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।