छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट,फायरिग तीन अस्पताल में भर्ती।
आजमगढ़, सिधारी थाना क्षेत्र के श्री दुर्गाजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंडेश्वर में सोमवार की दोपहर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। छात्रों के आक्रामक रुख को देख कालेज परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस पहुंची तो मारपीट में घालय छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस मामले में देर शाम तक कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकी है।
जहानागंज थाना क्षेत्र के शुभम सिंह श्री दुर्गाजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंडेश्वर में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर को बीएसी एजी कक्षा में पहले से बैठे थे। उसी दौरारन अचानक आठ से दस की संख्या में हमलावर डंडे, हाकी और राड से लेकर धमक पड़े। उन्हें बिना कुछ बताये मार पीटकर घायल कर दिया। उसके बाद भागने लगे तो शुभम ने अपने साथियों को फोनकर गेट के पास बुला लिया। उसके बाद दोनों गुटो में जमकर मारपीट हुई तो कालेज परिसर में भगदड़ मच गई। बाहर से आए हमलावरों ने अपने बचने के लिए एक हवाई फायरिग भी और भागने लगे तो दो को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने शुभम के अलावा बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सियरहा गांव निवासी मोनू यादव और मऊ के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अभय यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सिधारी थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट हुई है। वजह जानने को जांच की जा रही है। स्थिति स्पष्ट होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।