दलाल डॉक्टर बन मरीजों को लिखते हैं कमीशन युक्त दवा।
आजमगढ़,मंडलीय जिला अस्पताल आजमगढ़ में आपातकालीन कक्ष हो या डॉक्टर की ओपीडी कक्ष या अस्पताल परिसर जहां हर वक्त दलाल मौजूद रहते हैं जो किसी ने किसी मेडिकल स्टोर जांच घर से संबंध रखते हैं जहां डॉक्टर भी बाहरी आदमियों को अपने पास रखते हैं जो डॉक्टर के बगल में चेयर पर बैठकर मरीज को दवा जांच आदि लिखकर अपने संबंधित मेडिकल स्टोर जांच घर अन्य जगह भेजा करते हैं जहां पर मरीज व उनके तीमारदारो की गाढ़ी कमाई पर डाका डालते हैं जहां इन सब की जानकारी जिला अस्पताल के उच्च अधिकारियों को भी रहती है पर उनके कान में जूं तक नहीं रेंगता है देख कर भी अनदेखी करते हैं।
मंडलीय जिला अस्पताल में दीवाल गिरने से मलबे में मलबे में दब कर घायल शिवानी उम्र 19 वर्ष पुत्री स्वर्गीय कालीचरण ग्राम अमारी थाना अतरौलिया जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में आई जहां पर तैनात डॉक्टर आरके कुशवाहा द्वारा इलाज किया जा रहा था तभी वहां पर तैनात दलाल घायल के स्वजन को अपने द्वारा लिखी हुई दवा इंजेक्शन लाने को कहा स्वजन बाहर मेडिकल स्टोर से दवा इंजेक्शन लेकर आए तभी दलाल ने आपातकालीन कक्ष के बाहर ही दवा व इंजेक्शन ले लिया। स्वजनों को शक हुआ तो डॉक्टर से पूछा डॉक्टर ने बताया कि इंजेक्शन हमारे द्वारा नहीं लिखी गई है तभी स्वजनों ने दलाल को पकड़ा और जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरे द्वारा लिखी गई है जब उस इंजेक्शन के बॉक्स को खोला गया उसके अंदर हस्ताक्षर किया हुआ कोडिंग लिखा हुआ था विवाद बढ़ता देख मौके से दलाल फरार हो गया।
यह खेल आपातकालीन कक्ष में लगभग आए हर एक मरीज के साथ होता है जहां स्वास्थ्य कर्मचारी व दलालो के मिलीभगत से होता है।
मंडली जिला अस्पताल में मरीज व उनके तीमारदारों के गाड़ी कमाई पर कमीशन युक्त दवा महंगा जांच और इलाज के नाम पर उनकी गाड़ी कमाई पर डाका डाला जाता है यह कहावत वहां चरितार्थ होती है अंधेर नगरी चौपट राजा मंडलीय जिला अस्पताल के उच्च अधिकारी सब कुछ जानने के बाद भी अंजान बने रहते हैं यही कारण है कि वहां पर गलत काम करने वालों के हौसले बुलंद रहते हैं।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।