हंसिया से प्रहार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट,खुद केरोसिन पीकर जान देने की कोशिश।
आजमगढ़,शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे पति ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे दिया। उसने पत्नी को हंसिया से प्रहार कर मार डाला। बाद में खुद केरोसिन पीकर जान देने की कोशिश की। यह हृदयविदारक घटना फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर में हुई।
जगदीशपुर का राजेश मौर्या अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बुढि़या माई मंदिर के पास घर बनवाकर रहते थे। रात में वह घर गए तो किसी बात को लेकर पत्नी शशिकला से विवाद हो गया। आक्रोशित राजेश ने पत्नी के सिर पर पहले ईंट से वार किया और उसके बाद हंसिया से प्रहार कर दिया।
शशिकला जान बचाने के लिए शोर मचाते हुए कमरे से बाहर भागी और गिर गई। वह रातभर बाहर बारिश में पड़ी रही और मौके पर ही दम तोड़ दिया। शशिकला को मौत के घाट उतारने के बाद पति ने घर में रखा मिट्टी का तेल पी लिया और जान देने की कोशिश की। वह अचेत हो गया। सुबह ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को फोन कर घटना से अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची तो अचेत पड़े राजेश को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाई जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
इधर पुलिस ने शशिकला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ठेले पर नमकीन, मुरब्बा आदि बेचकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले राजेश पहले माता-पिता के साथ मुंशी दौलत लाल रोड पर सरकारी कन्या पाठशाला के पास रहते थे। इधर 10 दिन पूर्व जगदीशपुर गांव में बुढि़या माई मंदिर के समीप नए घर में परिवार के साथ चले आए थे। उनके तीन पुत्र हैं।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।