डेंगू से निपटने को तैयार जिला अस्पताल-एसआइसी।
मरीजों के लिए आठ बेड को किया गया सुरक्षित।
दवा के साथ ब्लड,प्लेटलेट्स और प्लाजमा उपलब्ध।
आजमगढ़,मंडलीय जिला अस्पताल डेंगू से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है जिसके एक वार्ड को चिन्हित कर उसमें मरीजाें के लिए आठ बेड सुरक्षित किया गया है। बेड के चारो तरफ मच्छरदानी,साफ-सफाई, आक्सीजन की सप्लाई सहित वार्ड में डेंगू के मरीजों के लिए हर सामान से सुसज्जित है,इसकी तैयारी से आसपास के लोगों को भी सहुलियत मिलेगी जिससे डेंगू के मरीजाें को भर्ती किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन वायरल फीवर,मस्तिष्क ज्वर, डेंगू के लगभग सैकडो मरीज आते है जिसमेंं डेंगू के प्रतिदिन 20 से 30 मरीजों की कीट और एलाइजा के माध्यम से जांच होती है। जिसमेंं पिछले महीने छह मरीजों मेंं डेंगू पाया गया। लेकिन मरीज भर्ती नही हुआ जो कि र्सिफ इलाज कर स्वस्थ्य हुए,इतना ही नही इलाज के लिए दवाओं की भी उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है।यदि मरीजों की संख्या बढ़ी तो दुसरे वार्ड को भी अभी से तैयार किया जा रहा है जिससे मरीजोंं को मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
वर्जन-प्रतिदिन 20 से 30 मरीजों की एलाइजा और कीट के माध्यम से डेंगू की जांच की जाती है जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में कीट उपलब्ध है। जांच के लिए किसी भी प्रकार से मरीजों को कोई दिक्कत नही है। दोनों तरह से मरीजोंं की जांच के लिए पैथालाजी विभाग तैयार है।
– अनिल मौर्या,सिनियर पैथालाजिस्ट
वर्जन-डेंगू मरीजों के लिए जिला अस्पताल पूरी तरह से तैयार है जिसके लिए आठ बेड का एक वार्ड उन्ही के लिए सुरक्षित रखा गया है,अगर डेंगू के मरीज आते है तो उन्हे भर्ती किया जाएगा। किसी स्थिती मेंं मरीजों की संख्या बढ़ी तो उसके लिए दूसरे वार्ड को भी तैयार किया जा रहा है।
– डा.आर आर श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।