तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार भतीजे की मौत चाचा गंभीर रूप घायल।
आजमगढ़,तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप घायल हो गए। दोनों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भतीजे की मौत हो गई। चाचा की हालत चिताजनक बनी हुई थी।चाचा अपने भतीजा की पालीटेक्निक में प्रवेश के लिए रविवार की शाम काउंसिलिग कराकर लौट रहे थे। हादसे की भनक लगते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के मलगांव निवासी आदर्श प्रजापति अपने चाचा ज्ञानचंद के साथ सुबह बाइक से काउंसिलिग कराने आजमगढ़ गए थे। शाम में दोनों लोग बाइक घर लौट रहे थे। उनकी बाइक जैसे ही जगदीशपुर के पास पहुंची कि सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जबरदस्त हादसे में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हुई तेज आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग भागकर मौके पर पहुंच गए। हालांकि, उनके पहुंचने से पूर्व ही चालक कार लेकर भाग निकला।पुलिस को हादसे की सूचना देते हुए ग्रामीण दोनों को फूलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां देर रात आदर्श की सांसें कमजोर पड़ गईं। उसके बाद स्वजन में कोहराम मच गया। आदर्श 12 वीं का छात्र था।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।