पानी भरने और दातून ताेड़ने के विवाद में मारपीट ग्यारह घायल।
आजमगढ़,जिले के अतरौलिया और बिलरियागंज थाना क्षेत्र में साेमवार की सुबह दातून तोड़ने और पानी भरने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनो पक्षों मिलाकर दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्वजन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरो ने चार की हालत गंभीर बताई।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर ओहनी गांव निवासी घायल संतु पुत्र भुनेश्वर,रणविजय पुत्र संतु,सीमा पुत्री संतु,अनीता पुत्री संतु का कहना है कि पटीदार के जमीन पर सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है जिस पर सुबह संतु पानी लेने के लिए गए तो पटीदार गाली देते हुए भगाने लगा और कहा कि हमारे जमीन पर हैंडपंप लगा है यह हमारा है इस पर कोई नही ले सकता बस क्या इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हाेने लगी इतने में ही पटीदार अपने स्वजन के साथ लाठी-ड़डे से हमला बोल दिया इतने में पिता को पीटते देख बेटे और बेटीयां भी बचाने के लिए दौड़ी तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें दूसरे पक्ष के सुरज पुत्र लालचंद्र, नारायण पुत्र मंहगू भी गंभीर रूप से घायल हो गये जिसे स्वजन घायलो को सौ शय्या अस्पताल अतरौलिया में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भावा रायपुर पट्टी बंका रायपुर गांव निवासी घायल नीलमणि सिंह पुत्र नरेंद्र, सवित्री पत्नी सतीष, शिवांशु पुत्र चंद्रभूषण, इंद्रभूषण पुत्र रामपलट ने बताया कि गांव के ही फेकू से कुछ दिन पहले जमीन बैनामा कराया था जिसमें नीम का पेड़ लगा हुआ है। सुबह फेकू के पटीदार पेड़ से जबरदस्ती दातून तोड़ रहे थे मना किया तो पटीदार गाली देने लगे और कहने लगे कि जब तक भाईयाे में बटवारा नही हो जाता पेड़ पर हमारा अधिकार है बस इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी होने लगी तो इतने में दोनो पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे जिसमें विपक्ष की सुमन पत्नी अनिल भी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे स्वजन सीएचसी में भर्ती किए जहां डाक्टरों ने सभी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।