घायल युवक की इलाज के दौरान मौत।
आजमगढ़,सरायमीर थाना क्षेत्र के खुदकाश्ता गांव में कुछ दिन पहले मारपीट में घायल हुए युवक की सोमवार की सुबह इलाज की दौरान मौत हो गई, मौत की खबर से पत्नी मनीषा व स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। खुदकाश्ता गांव निवासी लालमन पुत्र विजय की कुछ दिन पूर्व हाजीपुर गांव में ताड़ी पीने के विवाद में कुछ लोगों से मारपीट हो गयी थी जिसमें लालमन गंभीर रूप से घायल हो गए और तभी से इलाज चल रहा था, जहां दोपहर को शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि मारपीट में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।