अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन की मौत,मजदूर समेत दो घायल।
आजमगढ़,जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन लोग की मौत हो गई, जबकि मजदूर समेत दो लोगों को अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
देवगांव कोतवाली के खनियरा गांव की सरहद पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार वीरेंद्र राजभर की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। वह पलंबर का काम करते थे।रात 10 बजे लालगंज सीएचसी में भर्ती रिश्तेदार को भोजन देने के लिए गांव के दीपक के साथ बाइक से गए थे। देर रात लौटते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए।साथी छोड़कर चला गया।सुबह राहगीरों की सूचना पर पहुंचे स्वजन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ ही देर बाद मौत हो गई। मृतक की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी।खनियरा गांव की सोनम दो दिन पूर्व लालगंज से मामा महेंद्र के साथ बाइक से आधार कार्ड संशोधन करवाकर लौट रही थी कि मोसीमगंज के पास पीछे से आ रही दूसरी बाइक सवार ने टक्कर मार दी।उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार की देर रात मौत हो गई।वह इंटर की छात्रा थी।एक ही गांव में एक दिन में हुई दो घटनाओं से मातम छा गया।
बरदह : बरदह थाना क्षेत्र के चौकी मोड़ के समीप चौकी गांव निवासी उमेश सरोज अपने जीजा दिनेश के साथ भोर में टहलने निकले थे कि पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जौनपुर ले जाते समय उमेश की मौत हो गई।मृतक बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। रानी की सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी के पास सोमवार की रात ट्रक की चपेट में आने से निजामाबाद थाना क्षेत्र के असनीपुर गांव निवासी नवनीत घायल हो गए।उस समय वह शहर से मजदूरी करके बाइक से घर लौट रहे थे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।