बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक घायल एक कि मौत।
आजमगढ़,बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मधनापार मोड़ पर शनिवार की दोपहर को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकट स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।
रौनापार थाना क्षेत्र के वेदपुर नौतप्पी गांव निवासी श्याम नारायण यादव पुत्र फूलचंद बिलरियागंज के ओरा गांव में स्थित सिचाई विभाग में ट्यूबवेल आपरेटर के पद पर कार्यरत थे। वह प्रतिदिन की तरह ड्यूटी पूरी करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। वे जैसे ही मधनापार मोड़ पर पहुंचे कि सामने से आ रहे दूसरी बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में श्याम नारायण यादव व दूसरी बाइक के मुल्तान अहमद खान निवासी खालिसपुर थाना जीयनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां श्याम नारायण यादव की मौत हो गई। मृतक चार पुत्र और दो पुत्र के पिता थे। हादसे की भनक लगते ही लोगो की मौके पर भीड़ इक्ट्ठा हो गई।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।