अलग अलग जगहों पर चुनावी रंजिश और रास्ते के विवाद में मारपीट,दस घायल।
आजमगढ़,जिले के अलग-अलग जगहों पर गुरुवार की दोपहर को रास्ते के विवाद और चुनावी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई उसमें दोनों पक्षों से मिलाकर कुल दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं घायलों को स्वजनों ने 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी की हालत गंभीर बताइ। मेंहनगर थाना क्षेत्र के बरखा सागर गांव में दोपहर को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों के कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को स्वजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बरखा सागर गांव निवासी प्रथम पक्ष के घायल मोहन पुत्र जीवधन, चंद्रधारी पुत्र मोहन और किरण पत्नी चंद्रधारी ने बताया कि द्वितीय पक्ष के घायल तेज प्रताप पुत्र शंकर अमरजीत पुत्र शंकर के परिवार से पुराना रास्ते का विवाद चल रहा था। इसको लेकर कई बार थानों में सुलह समझौते भी हुआ लेकिन दोपहर को जबरदस्ती रास्ते का निर्माण करवा रहे थे। तभी हम सब ने विरोध किया तो कहासुनी होने लगी इसी दौरान दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई।
बरदह थाना क्षेत्र के तम्मरपुर गांव में बुधवार की रात प्रधानी के चुनावी रंजिश को लेकर नाराज विपक्षियों ने घर में घुसकर सचिन पुत्र श्यामनयन नेहा पुत्री भरत सनी पुत्र बुझारत को घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया वहीं घायलों का कहना है कि प्रधानी के चुनाव में हार गए थे और हम लोगों के प्रतिनिधि जीत गए इसी कारण तब से विपक्षी दुश्मनी साध रहे हैं।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के सरदारगढ़ गांव निवासी घायल मनीष चौहान पुत्र दुर्गा प्रसाद बुधवार की रात मूर्ति विसर्जन करते समय गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था जिससे नाराज लोगों ने घर के पास ही पकड़कर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव निवासी चंद्रमा देवी पत्नी छांगुर के नतिनी का गांव के ही एक बच्चे से विवाद हो गया था जिसको लेकर चंद्रमा देवी उलाहना देने उसके घर गए तो उसके स्वजन ने मिलकर लाठी डंडे से मारकर गाली देते हुए भगा दिया।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।