दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार की चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मौत,भाई घायल।
आजमगढ़,जीयनपुर कोतवाली के बिलरियागंज-जीयनपुर मार्ग पर लछिया गांव के पास रविवार की रात दवा की दुकान बंद कर घर लौटते समय स्कार्पियो की चपेट में आने से कैफ (20) पुत्र नियाज की मौत हो गई। साथ में लौट रहा भाई घायल हो गया। स्वजन ने पुलिस को हादसे की सूचना नहीं दी और पंचनामा कराकर सोमवार को दफन कर दिया।
खालिसपुर गांव के नियाज अहमद की जीयनपुर बाजार में सब्जी मंडी के पास दवा की दुकान है। उस पर उनके पुत्र कैफ बैठते थे।
रविवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर कैफ अपने भाई सद्दाम के साथ पैदल ही घर लौट रहे थे। जीयनपुर-बिलरियागंज मार्ग पर लाछिया गांव के समीप पहुंचते जीयनपुर की तरफ से आ रही स्कार्पियो ने कुचल दिया। इसके चलते कैफ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में गांव के लोग व स्वजन मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन स्वजन कैफ को वेदांता हास्पिटल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन रात में ही शव को घर ले आए और सुबह प्रधान राहुल और अन्य लोगों की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर शव को दफना दिया गया। मां सलीमुन्निसां का रो-रो कर बुरा हाल था।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।