दोस्त के साथ पुल पर बैठे युवक ने नदी में लगाई छलांग।
आजमगढ़,मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के संदीप कुमार (20) अपने साथी सत्यानंद के साथ गुरुवार की शाम चार बजे सिधारी थाना क्षेत्र के दौलतपुर पुल के पास गए थे। पुल पर दोनों साथ बैठे थे कि संदीप ने पुल से छ्लांग लगा दी और सत्यानंद जब तक देखते कि पानी की धारा में बह गए।
साथी के छ्लांग लगाने के बाद सत्यानंद ने शोर मचाया, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। सूचना पाकर सिधारी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को नदी में उतारा, लेकिन पता नहीं चला। शुक्रवार को पीएसी की फ्लड कंपनी ने भी तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक कोई नतीजा सामने नहीं आया।
हादसे से पहले संदीप अपने दोस्त सत्यानंद के साथ साइकिल पर सवार होकर दौलतपुर पुल के पास गए थे। वहां सत्यानंद पुल पर बैठे तो संदीप ने पुल से छ्लांग लगा दी। शुक्रवार को पीएसी के जवान भी स्टीमर से शव की तलाश का प्रयास किए, लेकिन देर शाम तक पता नहीं चल सका। युवक 12वीं के छात्र और तीन बहन व दो भाइयों में सबसे बड़े थे। पिता विद्यासागर ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।