नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार को लूटा।
आजमगढ़,जहानागंज थाना क्षेत्र के बजहा पुल के समीप बुधवार को सुबह लगभग नौ बजे नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार को लूट लिया।
घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अवांव निवासी इंद्रसेन सिंह किसी काम से भाई के साथ जहानागंज जा रहे थे। अभी वह बजहा पुल के समीप पहुंचे थे कि बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया।रुकने के बाद जब वह कुछ समझ पाते कि एक ने सीने पर पिस्टल सटा दिया।लुटेरों के रूप में सामने खड़ी मौत देख दोनों भाई सहम गए।उसके बाद उनकी दो मोबाइल, जेब में पड़े 2200 रुपये छीनकर फरार हो गए। मोबाइल के कवर में वाराणसी से हरिद्वार तक का टिकट भी था।घटना के बाद थाने पहुंचकर जानकारी दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश तो शुरू की, तब तक वह दूर निकल चुके थे।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।