संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,दहेज के लिए मार डालने का लगाया आरोप।
आजमगढ़,सरायमीर थाना क्षेत्र के रेवला नंदाव गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। मायके वाले पहुंचे तो दहेज के लिए जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतका के पति, सास, देवर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर (भगतपुर) गांव निवासी मृतका के चाचा राम मिलन ने तहरीर में उल्लेख किया कि भतीजी रीमा यादव की शादी जून –2018 में हुई थी। एक वर्ष बाद उसे एक पुत्र हुआ। अभी 9 माह पूर्व ही मायके से विदा होकर अपने ससुराल गई। रीमा का पति व उसके परिवार के लोग बाइक व साढ़े तीन लाख रुपये की मांग रहे थे। मायके वालों से बात भी नहीं करने दे रहे थे।
रक्षाबंधन पर्व पर रविवार को दिन में दो बजे मायके जाने के लिए देवर सूबेलाल के साथ बाइक से निकली। वह नंदाव बाजार पहुंची तो वहां से सूबेलाल बाइक लेकर पुन: वापस अपने घर चले गए। घर पहुंचने पर शोर करने लगे कि रीमा को सांप ने काट लिया है। मायके वाले सरायमीर पहुंचे और रीमा को सदर हास्पिटल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सर्पदंश की बात पर लोग गाजीपुर के अमवा की सती माई स्थल पर ले गए लेकिन वहां भी मृत होने की पुष्टि हुई। राम मिलन ने पति हीरालाल यादव, देवर पन्नालाल, सूबेलाल, अंतिम लाल एवं सास नथुनी के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। इस मामले पुलिस पूछताछ के साथ ही कार्रवाई में जुट गई है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।