गुजरात का शातिर लुटेरा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल,गिरफ्तार।
आजमगढ़, जिला जेल से एक किमी. दूर पुलिस ने गुजरात के शातिर लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की रात साढ़े 12 बजे सिधारी थाना क्षेत्र के इटौरा में हुई मुठभेड़ में उसने पुलिस पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक गोली उसके पैर में जा लगी। उसके पास से पिस्टल, कारतूस व बाइक के अलावा 39 हजार नकदी भी बरामद हुई।
प्रभारी निरीक्षक सिधारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय, जहानागंज के इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र व प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय दिलीप कुमार सिंह हमराहियों के साथ रात में इटौरा तिराहे पर मौजूद थे। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि गुजरात में लूट व हत्या कर फरार अपराधी जिले में आया है। वह अपने साथी के साथ बाइक से जहानागंज की तरफ से चक्रपानपुर के रास्ते खरिहानी की तरफ जाएगा। थोड़ी देर बाद जहानागंज की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक को चेकिग के लिए रोका गया तो बाइक सवारों ने गति बढ़ा दी। बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने फायरिग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिग करते हुए पीछा किया।
दूसरी ओर से चक्रपानपुर चौकी प्रभारी मनीष उपाध्याय ने भी घेराबंदी की तो खुद को घिरा देख अपराधी फायर करने लगे। पैर में गोली लगने से गुजरात के अहमदाबाद अंतर्गत साफी मोहम्मदली चाल अमराई बाड़ी निवासी भावेस उर्फ राजा घायल हो गया। उसने पूछताछ में बताया कि फरार साथी निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा का निवासी कमरहसन है। बकौल पुलिस भावेश गुजरात में हत्या व लूट करने के बाद जिले में पनाह लेकर बैंक लूट जैसी घटना की योजना तैयार कर रहा था। उसके खिलाफ गुजरात में नौ मुकदमे दर्ज हैं।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।