कपड़ा व्यवसायी का शव घर में फंदे से लटकता मिला।
आजमगढ़, कप्तानगंज कस्बा में गुरुवार की सुबह एक कपड़ा व्यवसायी का शव उसके घर फंदे से लटकता मिला। स्वजन को भनक लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस पहुंची तो शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
कप्तानगंज कस्बा के निवासी राजेश कुमार गुप्ता पुत्र बैजनाथ कपड़ा के कारोबारी हैं। वह बाजार में मकान बनाकर रहते थे। उसी के अलगे हिस्से में उन्होंने कपडे़ की दुकान खोल रखी है। पिता का कहना है कि बुधवार की रात जब सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह जब बच्चे जगाने के लिए गए तो देखा कि दुपट्टे के सहारे राजेश का चुल्ले से लटका पड़ा था। मृतक दो पुत्र और एक पुत्री के पिता थे।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।