मनबढ़ों के इशारे पर पुलिस रोक देती है आवास निर्माण।
आजमगढ़, तहसील लालगंज के परासिनखुर्द गांव के वनवासी गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि आवंटित भूमि पर आवास का निर्माण गांव के कुछ मनबढ़ रोक दे रहे हैं। यह भी आरोप लगाया कि निर्माण के लिए 20-20 हजार रुपये की भी मांग की जा रही है। मनबढ़ों के इशारे पर पुलिस भी निर्माण रोक देती है। आवास निर्माण रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में वनवासियों ने कहा कि उनके लिए गांव में आवास के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। पट्टे वाली भूमि पर सरकारी आवास भी आवंटित किया गया है। मौके पर नींव खोद कर ईंट भरी जा रही है। इस बीच गांव के कुछ लोगों ने कोर्ट से स्टे का हवाला देते हुए निर्माण कार्य रोक दिया। जबकि इस भूमि पर किसी तरह का स्थगन आदेश नहीं है। ज्ञापन देने वालों में हरीराम,चामी देवी, पूनम, संतरा, सुशीला,मीरा,मीला आदि वनवासी शामिल रहीं।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।