आजमगढ़ के युवक की गंगा में स्नान के दौरान डूबने से मौत।
आजमगढ़, गंगा में स्नान के दौरान डूबने से सच्चिदानंद पाण्डेय नामक युवक की मौत हो गई। वे घर से चले थे महादेव के दर्शन के लिए लेकिन मां गंगा की गोद में समा गए। सोमवार को ही उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी कि जिदगी का मजाक समझने के लिए जोकर बनना पड़ता है।
जहानागंज थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी सच्चिदानंद पांडेय (35 वर्ष) सोमवार की देर रात अपने साथियों के साथ वाराणसी के मार्कंडेय महादेव धाम दर्शन करने गए थे। भोर में तीन बजे साथियों के साथ गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।
एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह शव को बाहर निकाला। चौबेपुर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम किया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सच्चिदानंद पांडेय एफसीआइ में कार्यरत रहे। दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटे थे। परिवार में पत्नी रूबी पांडेय, छह वर्षीय पुत्री वैष्णवी तथा तीन वर्षीय पुत्र रुद्र हैं। मौत की सूचना पर पत्नी रूबी पांडेय व माता बचुना देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।
सोमवार को ही सच्चिदानंद ने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी कि ‘जिदगी का मजाक समझने के लिए जोकर बनना पड़ता है’। इस पोस्ट को लेकर भी चक्रपानपुर बाजार में लोग चर्चा करते दिखे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।