केबल में फाल्ट के चलते दर्जनों घरों के विद्युत उपकरण जले।
आजमगढ़,कस्बे में चल रहे स्टेट हाईवे निर्माण कार्य में विद्युत पोल पर लगी केबल मौत को दावत दे रही है। विभाग सबकुछ देखते हुए जहा अंजान बना है,वही केबल में फाल्ट के चलते शनिवार की रात कस्बे के रुदरी, निजामाबाद मोड़ पर दर्जनों घरों के विद्युत उपकरण जल गए। देर रात तक कर्मचारी फाल्ट नहीं खोज सके और आपूर्ति बाधित रही।
रानी की सराय बाजार में इन दिनों स्टेट हाईवे के चौडीकरण कार्य प्रगति पर है। विद्युत पोल कार्य में बाधा बन रहे थे तो उन्हें आनन -फानन दूसरी जगह लगाया गया। पोल पर लगी केबल काफी जर्जर थी, कुछ हिस्से में नई केबल लग गई, लेकिन कुछ भाग में जर्जर केबलों को दौड़ा दिया गया। पूरे बाजार में विद्युत पोल दूसरी पटरी पर है और लोगों के घरों की केबल दूसरी पटरी से जा रही है। केबल लटकने से जब वाहन फर्राटा भरते हैं तो केबल से सट जाते हैं। जिस पटरी पर पोल है उस हिस्से की आपूर्ति उसी पोल से कर दी जाए तो वाहनों के गुजरने पर समस्या नहीं आएगी। कार्यदायी संस्था पूर्व में नई केबल के लिए बजट का रोना रो रही थी। किसी तरह कुछ हिस्से में नई केबल लगी भी तो समस्या वैसी ही रह गई।बात शनिवार की रात तक ही सीमित नहीं है, आएदिन फाल्ट से लोगों के सामने समस्या खड़ी हो जाती है। एक दर्जन से अधिक घरों के बल्ब, पंखे, कूलर जल गए।स्थानीय कर्मी केवल देखते रहते हैं।नागरिकों का कहना है कि केबल सही हो जाती तो आने वाले दिनों में यह समस्या नहीं रहती। एसडीओ मनोज कुमार का कहना है कि कार्यदायी संस्था ही कार्य करेगी।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।