बीयूएमएस छात्रा की हत्या व उसकी मां पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपीत गिरफ्तार।
आजमगढ़,शहर कोतवाली पुलिस ने 10 दिन पूर्व बीयूएमएस छात्रा की हत्या व उसकी मां पर जानलेवा हमले की घटना के षड्यंत्रकारी अलीम को मुकेरीगंज के समीप से गिरफ्तार कर लिया। विवेचना में यह बात प्रकाश में आई थी कि अलीम के षड्यंत्र पर पर वसीम ने अलविया की गला रेतकर हत्या की थी।
शहर कोतवाली के मोहल्ला बाजबहादुर निवासी अलविया बीयूएमएस की छात्रा थी।मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के मदापुर समसपुर एसडीएम रोड निवासी वसीम उससे एक तरफा प्यार करता था । आरोप है कि वह अलविया पर शादी करने का दबाव बना रहा था, जबकि अलविया ने इंकार कर दिया था । 27 जुलाई की दोपहर वसीम ने फोन कर अलविया को मिलने के लिए बैठौली पुल के समीप बुलाया था । अलविया अपनी मां जरीना के साथ मिलने के लिए पहुंची थी। बातचीत के दौरान वसीम ने अलविया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी और उसकी मां जरीना को भी घायल कर दिया था। मृतका के पिता सैय्यद शहाबुद्दीन की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान उसके भाई का नाम आया था।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।