सिरफिरे ने शक के बिना पर मंगेतर को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आजमगढ़,अतरौलिया आशंकाएं सच निकली। सिरफिरे ने शक के बिना पर मंगेतर का खून कर डाला था। वारदात के बाद से मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस ने आखिर सच्चाई तक जा पहुंची। सिरफिर मंगेतर हत्थे चढ़ा तो पूछताछ मे उसने कुबूल कर लिया कि चरित्र की आशंका में ही उसने अपनी मंगेतर को मार डाला था। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक भी बरामद कर लिया। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के पुरखीपुर गांव निवासी खुशबू की शादी अहरौला थाना क्षेत्र के धनेज पांडेय (पडौली) गांव निवासी देवानंद उर्फ गोलू के साथ तय थी। उनके तिलक का भी कार्यक्रम हो गया था। खुशबू की भाभी पूजा का आरोप है कि चार अगस्त को देवानंद ने फोन कर शाहपुर बाजार में खुशबू को बुलाया था। वह अपनी ननद खुशबू के साथ बाइक से गोपालपटी गांव पहुंची थी। वहां बातचीत के दौरान देवानंद ने गोपनीय बात करने की बात बता कर उन्हें हटा दिया था। उसके कुछ देर दोनों में बहस हुई और देवानंद ने चाकू से खुशबू के गले पर हमला कर घायल कर दिया। पूजा के शोर मचाने पर ग्रामीण घायल खुशबू को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पूजा की तहरीर पर पुलिस ने देवानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। अतरौलिया इंस्पेक्टर पंकज पांडेय व सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की आरोपित मंगेतर देवानंद को गौरी पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चाकू व बाइक भी बरामद हुआ। हत्यारोपित देवानंद ने कहा कि उसे शक था कि खुशबू किसी और से भी बात करती है। इसी आशंका में उसने खुशबू को ग्राम गोपालपट्टी मिलने के लिए बुलाया और बात-बात में ही बहस होने लगी। जिसके बाद उसने गुस्से में चाकू से खुशबू पर हमला कर हत्या कर डाली और भाग निकला।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।